हमारे बारे में,


Indiangrow full logo
नमस्कार दोस्तों,
Indiangrow.com पर आपका स्वागत है, दोस्तों यह Website बनाने का हमारा मुख्य उद्देश्य... लोगों तक Internet के माध्यम से अपनी मातृभाषा हिन्दी का इस्तेमाल करते हुये साफ और सरल शब्दों में सही जानकारियाँ पहुँचाना है !
यह Website 2022 से आपलोगों की सेवा में है, और इसकी मदद से हम उन सभी लेखों को आप तक पहुँचाने की प्रयास करते है, जो आपकी आवश्यकता होती है, चाहे वह शिक्षा के किसी भी क्षेत्र से क्यों न हो मैं प्रयास करूँगा की आपकी आवश्यकता को पूरा कर सकूँ !

♥ हमारे बारे में पेज के मुख्य बिंदुओ...
1. यह वेबसाइट क्यों बनाया गया है ?
2. यहाँ किसी - किस विषय से संबंधित लेख मौजूद है ?
3. मनोरंजन से जुड़ी हुई क्या - क्या है ?
4. इस वेबसाइट पर नया क्या है ?
5. इस वेबसाइट पर Guest के लिये या Bloggers के लिये क्या है ?
6. यह वेबसाइट किस - किस विषय को लेकर बनाया हुआ है ?
7. साईट का नाम Indiangrow क्यों रखा गया है ?

2. यहाँ किसी - किस विषय से संबंधित लेख मौजूद है ?

ईस website पर आपलोग हिन्दी, संस्कृत, ईतिहास, विज्ञान, भूगोल, गणराज्य, गणित, अंग्रेज़ी तथा संगणक विषय देख पा रहे है !
दरअसल में ये सभी विषय ईस वेबसाइट के मजबूत स्तंम्भ, और इन्हीं स्तम्भों की सहारा लेकर इन सभी विषयों में नये - नये लेख जोड़ते रहता हूँ !
सबसे ज्यादा देखा जाये तो संगणक, अंग्रेज़ी, और गणराज्य विषय में जोड़ता हूँ !

3. मनोरंजन से जुड़ी हुई क्या - क्या है ?

इन सभी के अलावा मनोरंजन से भी जुड़ा हुआ Content जोड़ा है, हमने ताकि अगर आप पढ़ने से उब गये हो, तो हमारे उन सभी Content का इतेमाल कर सकते है, जैसे की... तस्वीर बनाना, शायरी पढ़ना, कहानियाँ पढ़ना और भी बहुत कुछ..
इसके अलावा हमने कुछ ऐसे - ऐसे Program ईस website पर जोड़े है, जिसकी मदद से आप अपने कार्य भी कर सकते है, जैसे की.. Resume maker, Id card maker, Youtube video downloader, Wishing message.

यहाँ तक की इस वेबसाइट की मदद से आप अपने ग्रुपिंग, कोचिंग, विधालय या महाविधालय में Test या Exam ले सकते है, इसके लिये आपको एक छोटा सा राशी अदा करनी होती है ! और यह Online Examination System ऐसा मैंने बनाया है, जिससे की इसमें हर किसी का Record किसी भी समय तक रख सकते है, इसे बनाने का हमारा उद्देश्य लोगों को कम खर्च में सुविधा प्रदान कराना है | एक बार आप इसे जरुर प्रयोग करे !

Indiangrow full logo

4. इस वेबसाइट पर नया क्या है ?

कुल मिलाकर कहे तो हम कुछ ऐसा आपलोगों को देना चाहते है, जो की एकदम से नया और सुलभ हो ! और इसी बात को ध्यान में रखकर हमने सभी कुछ बनाया है, उदाहरन.. के तौर पर बताना चाहूँगा की, अभी तक आपने Festival Whatsapp message नाम लिखकर बहुत से Message को Share किया होगा, लेकिन इसमें हमने एक नया Fetures को जोड़ा है, और वह नया Fetures यह है, की आप अपने तस्वीर के साथ Share कर सकते है, इसके लिये आपको एक बार Account बनाना होता है ! और इसके बाद आपको Roll nu. दिया जायेगा ! नाम वाले Box में Roll nu. जैसे ही आप डालेगे ! आपका नाम और फोटो दोनों आ जायेगा ! और फिर उसे share करे ! या अगर आप Account नहीं बनाना चाहते है, तो सिर्फ नाम के साथ ही share करे ! कहने का मतलब है, की हमने दोनों Fetures को जोड़ा है !

5. इस वेबसाइट पर Guest के लिये या Bloggers के लिये क्या है ?

अगर आप Website या Bloging कर रहे है, तो हमने आपके लिये भी बहुत कुछ इस website पर जोड़ा है, जिसमे सबसे मुख्य Source code है, जिसे आप Download कर आसानी से इस्तेमाल करे सकते है, या आगर आप चाहे तो हमारे website पर आप Member post/Guest post में जाकर खुद का Source code जोड़ भी सकते है !

6. यह वेबसाइट किस - किस विषय को लेकर बनाया हुआ है ?

ये तो रही इस website की विस्तार पूर्वक कुछ Content का विवरण अब आप यह जानेगे, की मुख्य - मुख्य कौन सी Ideas है, जिनको लेकर लेख जोड़ते रहते है !

हिन्दी में इन सभी को जाने :-



7. साईट का नाम Indiangrow क्यों रखा गया है ?

☆ जैसा कि आप जानते हैं कि, आप इस समय Indiangrow पर विजिट रहे हैं। इस वेबसाइट का नाम रखने के पहले...
हमने विचार और विमर्श किया था। इसके लिये हमें कम से कम एक सप्ताह लग गया था । तब हमें एक विचार आया कि, देश के लोग आज भी Virtual World से दूर है, खासकर गाँव - देहात के लोग ! हालाकि गाँव - देहात का जीवन बहुत ही अच्छा रहता है, एकदम से प्रकृतिमय !
पर अगर लोगों तक ज्ञान या यूँ कहे उन्हें भी आगे लानने के लिए, उन्हें भी Internet की दुनिया से जुड़ना होगा, भारत के लोगों को छोटी - छोटी ज्ञान और वो भी उनके शब्दों में देकर आगे बढ़ाने का प्रयास करने हेतु ! इस प्रकार से भारत से India और बढ़ाने से Grow इन दो शब्दों को ध्यान में रखकर Indiangrow.com हमने रखा है !

हमारी स्थिति मानचित्र की मदद से जाने :-
☆ Website या App बनवाने के लिए संपर्क कर सकते है !

♥ इस website पर बहुत से फोटो Pixabay से लिया गया है ! :) धन्यवाद